अभी के समय में नए नए 5g phone अपने अच्छी फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे है। नोकिया भी अपना नई 5g phone लॉन्च कर रहा है। नोकिया बहुत ही पुरानी कंपनी है और विश्वसनीय कंपनी है। अगर यह अपनी Nokia 7610 5g मोबाइल लांच करेगा तो लोग को बहुत ज्यादा पसंद आएगा। इस मोबाइल में बहुत सारी अच्छी-अच्छी फीचर्स जोड़ी गई है जिससे आप लोग बहुत अच्छे-अच्छे मल्टी टास्किंग काम कर सकते हैं। यह फोन से आप लोग बहुत ही अच्छे से गेम भी खेल सकते हैं।

Nokia 7610 5g
सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है कि नोकिया ने नया फोन लॉन्च करने का सोचा है जिसका नाम नोकिया 7610 5G होगा। लेकिन आप लोगों को बता दे यह फोन नोकिया की तरह से ऑफीशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। लेकिन यह मोबाइल जरूर ही मार्केट में आएगी। हो सकता है यह मोबाइल 2025 में लॉन्च हो जाए। अभी के समय में बहुत ही अच्छे-अच्छे मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं लेकिन उन लोगों का महंगा प्राइस होने की वजह से यूजर फोन को खरीद नहीं पा रहे हैं। अगर नोकिया यह मोबाइल बहुत ही सस्ते और एडवांस फीचर के साथ लॉन्च करेगा तो लोग इस मोबाइल को जरूर खरीदेंगे।
Nokia 7610 5g autumn score
Nokia 7610 5g का autumn score 374,406 के करीब है जिससे इस मोबाइल की परफॉर्मेंस नेक्स्ट लेवल की होगी। जितनी ज्यादा यह स्कोर होगी उतने ही ज्यादा अच्छे से काम करेगी। अभी के समय में जो मोबाइल आ रहे हैं उनका autumn स्कोर लगभग चार लाख या उससे जायदा है। बड़े-बड़े आईफोन जिसकी प्राइस 50000 से ऊपर है उन सब का autumn score एक मिलियन से ज्यादा है।
Nokia 7610 5g processor
Nokia 7610 5g का प्रोसेसर Snapdragon 7+ Gen2 processor हैं। यह प्रोसेसर अच्छी गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के लिए बहुत ही बढ़िया है। इस प्रोसेसर का use करने की वजह से नोकिया की स्पीड और हैंगिंग प्रॉब्लम नहीं हो सकती है। यह प्रोसेसर थोड़ी एडवांस प्रोसेसर है लेकिन उतना भी एडवांस नहीं है जितना आईफोन जैसे बड़े-बड़े कंपनी इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोसेसर एक एवरेज प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर का use करने से यह मोबाइल जल्दी गर्म नहीं होगी।
Nokia 7610 5g battery
कोई लोग बता रहे हैं कि इसका बैटरी 7200 mAh battery होगी और साथ में 50W का फास्ट चार्जिंग होगी। कुछ लोग बता रहे हैं कि इस मोबाइल में 4500 mAh बैटरी होगी और साथ में 44W फास्ट चार्जिंग होगी। यह 5G मोबाइल अगर 7200 mAh battery देगी तो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा। अभी तक कोई इतना ज्यादा पावरफुल बैटरी अपने मोबाइल में लगभग नहीं इस्तमाल किया है।
Nokia 7610 5g camera
इस मोबाइल में बहुत ही हाई क्वालिटी कैमरा उपलब्ध है। इसके rear कैमरा में 108MP प्राइमरी सेंसर है साथ ही 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके फ्रंट कैमरा में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बहुत ही बढ़िया है।
Nokia 7610 5g launch date
यह मोबाइल कब लॉन्च होगी इसके बारे में ऑफीशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार यह मोबाइल 2025 में आ जाएगी। नोकिया यूजर्स इस मोबाइल की लॉन्चिंग को लेकर बहुत ही उत्सुक में है। इस मोबाइल में 6.67-inch का डिस्प्ले है साथ ही 12 GB राम और 256 GB स्टोरेज है।
Nokia 7610 5g price
जिस प्रकार इस मोबाइल में फीचर है उस हिसाब से यह फोन का प्राइव लगभग 15 हजार से 40 हजार रुपए के बीच में होगी। अगर यह फोन 15 हजार रुपए में देगी तो बहुत लोग इस मोबाइल को खरीदेंगे।
Conclusion: यह मोबाइल नोकिया कंपनी को कम बैक करा सकती है। यह मार्केट में एडवांस फीचर के साथ आ रही जो मार्केट में तबाही मजा देगी। यह मोबाइल अगर लोगो को पसंद आ गई तो नोकिया कम्पनी के लिए बहुत ही बढ़िया बात है।